न्यूज़ डेस्क : अब बिना प्रशिक्षण के शिक्षक नौकरी नहीं कर पाएंगे l जिन शिक्षकों ने अभी तक dElEd कोर्स नहीं किया है उन शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी l इनमें कितने शिक्षक है और किस राज्य में कितने शिक्षक शामिल है इसकी घोषणा एनआईओएस द्वारा dElEd के रिजल्ट जारी करने के बाद की जाएगी l
एनआईओएस की मानें तो देश भर में 4 लाख से अधिक शिक्षक हैं जो डीएलएड कोर्स से बाहर है l इनमें बिहार से 78000 शिक्षक शामिल है l ज्ञात हो कि डीएलएड कोर्स के लिए बिहार से कुल 285000 शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे लेकिन इनमें से केवल 207000 शिक्षा की कोर्स कर पाए थे l बाकी 78000 शिक्षक कोर्स नहीं कर पाए l इनमें सरकाररी के साथ -साथ निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी शामिल है l
हर राज्य से ऐसे शिक्षक हैं जिनकी नौकरी डीएलएड कोर्स नहीं करने के कारण खतरे में पड़ गई है l डीएलएड कोर्स में शामिल नहीं हुए सभी शिक्षकों की नौकरी खतरे में है l जिसमें अकेले बिहार में ऐसे शिक्षकों की संख्या 78 हजार है l
Comments are closed.