न्यूज़ डेस्क : स्टारप्लस का लोकप्रिय शो ‘दिव्य दृष्टि’ जुड़वां बहनों की एक दिलचस्प कहानी है, जिन्हें सुपरपावर्स मिली हुई हैं। एक तरफ जहां दृष्टि भविष्य देख सकती है वहीं दिव्या में उसे बदलने की शक्तियां हैं। दिव्या की भूमिका निभा रहीं नायरा बनर्जी के पास एक बेहद मजेदार किस्सा है कि किस तरह वह इस मायानगरी में पहुंचीं और उनका ड्रीम रोल कौन-सा है, जिसे निभाने का मौका उन्हें अब तक नहीं मिला है।
नायरा बनर्जी कहती हैं, ‘‘मैं लॉ की पढ़ाई कर रही थी और मैंने कभी भी एक्टिंग में कॅरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने अपने पिता को एक नौसेना अधिकारी के रूप में बड़े ही लगन के साथ काम करते हुए देखा है, इसलिये मैंने खुद को उनकी जगह रखकर देखा। इसके बाद मैंने अपनी मां से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया और कई सारे शोज़ किये। उसी समय एक मशहूर फिल्मकार की नज़र मुझ पर पड़ी और उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया। तब जाकर मुझे अहसास हुआ कि मैं इसमें अच्छी हूं और उसके बाद फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नौसेना में जाने की मेरी ख्वाहिश पूरी तो नहीं हो सकी, इसलिये एक योग्य नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाना मेरा ड्रीम रोल रहा है, कम से कम वैसा महसूस तो कर सकूं।’’
दर्शकों को आगामी एपिसोड्स में नायरा को अपनी भूमिका को पूरे परफेक्शन के साथ निभाते हुए देखने का मौका मिलने वाला है।
Comments are closed.