न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव के लिहाज से भोपाल सीट हमेशा ही अहम रही है l इस बार कांग्रेसी ने अपने कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है परंतु बीजेपी ने बहुत सोच विचार के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से उतारा है l वही प्रज्ञा ठाकुर है जो मालेगांव बम विस्फोट कांड में जेल में बंद थी और इन को अंत में कोर्ट द्वारा बरी किया गया l
प्रज्ञा ठाकुर के आने से यह चुनाव बहुत दिलचस्प हो चुका है क्योंकि एक तरफ जहां दिग्विजय सिंह हिंदू आतंकवाद को लेकर नारे लगाते रहते हैं वही प्रज्ञा ठाकुर हिंदू धर्म की अपने आप को ब्रांड मिस्टर मानती हैं l तो कहीं ना कहीं यह चुनाव भोपाल में राजनीति के साथ साथ संप्रदायिक रंग भी लेता हुआ नजर आएगा l अंतिम बार भोपाल की सीट कांग्रेस के के प्रधान ने 1984 में जीती थी l उसके बाद से लगातार यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीती आ रही हैl
पिछली बार के सांसद आलोक संजर जो कि लगभग करीब 4 लाख वोटों से चुनाव जीते थे , इस बार उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया l उनकी जगह पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिया है l प्रज्ञा ठाकुर की आने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के आने से चुनाव और ही मजेदार रोचक और महत्वपूर्ण हो गया है l
Comments are closed.