न्यूज़ डेस्क : सोनी सब की ऐतिहासिक ड्रैमेडी ‘तेनाली रामा’ अपनी बांधने वाली कहानी और दिलचस्प किरदारों के साथ कभी भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम नहीं रहा है। रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज और कृष्ण देव राय की भूमिका निभा रहे मानव गोहिल के बीच परदे पर एक खास रिश्ते को दर्शाया गया है और परदे के बाहर भी इनका रिश्ता उतना ही खास है।
इस शो में अपने किरदारों को बखूबी निभा रहे ये दोनों आध्यात्मिकता पर बहुत यकीन करते हैं और इस बारे में दोनों के बीच चर्चाएं चलती रहती हैं। बुद्ध मत को मानने वाले मानव, कृष्णा के साथ अपने विचार साझा करते हैं और वहीं कृष्णा आध्यत्मिकता और शांति के बारे में अपने अटूट विश्वास और विचारों को साझा करते हैं। इस बारे में और बताते हुए कृष्णा भारद्वाज कहते हैं, ‘’हम अक्सर साथ बैठा करते हैं और सेट पर शॉट्स के बीच में मंत्रोच्चारण भी करते हैं। हम एक-दूसरे से किताबों का आदान-प्रदान भी करते हैं। इससे हम दोनों को उस विषय के बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त होती है। हालांकि, अब मानव सेट पर कम ही आते हैं और मैं वाकई उनको बहुत मिस करता हूं और एक साथ शांतिपूर्वक बिताये जाने वाले पलों को भी। हम दोनों के लिये वे पल बहुत ही सुकून वाले थे।‘’
आध्यात्मिक रिश्ते के बारे में और बताते हुए मानव गोहिल कहते हैं,‘’सेट पर मस्ती भरे पलों के अलावा कृष्णा और मेरा आध्याात्मिक समय काफी अनूठा होता था। विश्वास और धर्म को लेकर हमारा रिश्ता काफी गहरा हो गया था, खासतौर से चूंकि कृष्णा ने अन्य धर्मों के बारे में भी काफी अच्छी तरह पढ़ा है, मेरे लिये वे पल काफी जानकारी भरे होते थे। हो सकता है एक्टर्स को ग्लैनमरस माना जाता हो लेकिन यह जिंदगी आसान नहीं होती है और वह मौलिक चीज क्या है जोकि दो लोगों को एक साथ बांधे रखती है, वह किसी और के साथ आध्याढत्मिक और वैचारिक समानता होती है।‘’
Comments are closed.