न्यूज़ डेस्क : तमाम अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस ने इंदौर से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पंकज संघवी को टिकेट दिया है l पंकज संघवी इंदौर के पुराने कांग्रेस नेता है l संघवी अपने राजनितिक जीवन मे पार्षद के चुनाव के अलावा कोई भी चुनाव अभी तक नहीं जीता है l
पंकज संघवी को यह टिकट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी होने के कारण मिला है l वही बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है l अब देखना है की क्या संघवी पर कांग्रेस का दाव सही होता है या फिर एक बार संघवी को हार का सामना करना पद सकता है l
पंकज संघवी का परिचय
– 1983 में पहली बार पार्षद का चुनाव जीते।
– 1998 में पार्टी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया। सुमित्रा महाजन से 49 हजार 852 वोट से चुनाव हारे।
– सुमित्रा को 440047 वोट, तो पंकज को 390195 वोट मिले।
– दिसंबर 2009 में महापौर का चुनाव लड़े और भाजपा के कृष्णमुरारी मोघे से करीब 4 हजार वोटों से हारे।
– 2013 में इंदौर विधानसभा पांच नंबर सीट से करीब 12 हजार 500 वोट से विधानसभा चुनाव हारे।
Comments are closed.