पहली बार सरकार मैं निजी क्षेत्र के 9 विशेषज्ञ बनेंगे नौकरशाह लेटरल एंट्री के जरिए हुआ चयन

न्यूज़ डेस्क : पहली बार प्राइवेट सेक्टर के 9 पेशेवरो को केंद्र सरकार में नौकरशाह बनाना तय हो गया है l इन 9 पेशेवरो को केंद्रीय विभागों में संयुक्त सचिव के तौर पर चुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है l आमतौर पर संयुक्त सचिव के पद पर यूपीएससी द्वारा तीन चरणों वाली कठिन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति की जाती है , लेकिन सरकारी कामों में प्रमोशनल रवैया लाने के लिए कार्मिक विभाग ने पिछले साल जून में लेटरल एंट्री के जरिए संयुक्त सचिव पद पर निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों के आवेदन मांगे थे l

 

मोदी सरकार के इस कदम का मकसद नौकरशाहों में नई प्रतिभा को लाना था यह राजस्व सेवाओं आर्थिक मामलों कृषि , कल्याण, परिवहन, राजमार्ग और वाणिज्य विभाग में थे इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 18 थी l जिन उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है उनमें: अरुण गोयल , राजीव सक्सैना आर्थिक मामले सुजीत कुमार बाजपेई पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन , सौरभ मिश्रा वित्तीय सेवाओं ,  दिनेश दयानंद नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा , सुमन प्रसाद सिंह सड़क परिवहन , भूषण कुमार जहाज रानी और गोकुल घोष कृषि किसान कल्याण में चयन हुआ है l शुक्रवार को कहा कि राजस्व विभाग में चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध आधार पर भर्ती किया जाएगा l

Comments are closed.