सेंट्रल इंडिया का पहला हॉर्स जम्पिंग शो इंदौर में
इंदौर, अप्रैल 2019। इंदौर में एक अनूठा और अपने आप मे अलग खेल महोत्सव होने जा रहा है, जिसमें 2 दिन रोमांच से भरे खेल होंगे। 27 और 28 अप्रैल 2019 को इंदौर शहर का इक्वेनेस्ट हॉर्स राइडिंग क्लब (रालामंडल के पास) इस खेल प्रतियोगिता को आयोजित करवा रहा है। इस इवेंट में देशभर के अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमे की ओलंपिक एवं एशियन गेम्स में भागीदारी कर चुके घोड़े एवं राइडर्स शिरकत करेंगे । इंदौर में पहली बार होने जा रहे इस प्रतियोगिता में ओलंपिक स्तर के नियम एवं मानको का पालन किया जाएगा ।
इस हॉर्स जंपिंग शो में मध्यप्रदेश पुलिस, आर्मी, एनसीसी, प्राइवेट क्लब्स के उच्च स्तरीय खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में एकलव्य अवार्ड विजेता सुश्री परिधि जोशी, एशियन गेम के विजेता रहे यशान्त खम्बाटा, सुदीप्ति हाजेला आदि शामिल होंगे। नेशनल खिलाड़ियों में श्री अवस्थी, कार्तिक आहलुवालिया, विशु काला, जय आदित्य पणिकर , हिरल जोशी आदि भाग लेंगे। ने इस अनोखी प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए बताया कि इस पूरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के मापदंडों पर किया जाएगा। इस प्रतिस्पर्धा में आने वाले सभी खिलाड़ी अपने अनुभव को आगामी पीढ़ी के राइडरों के साथ साझा करेंगे। यह पूरा आयोजन मध्यप्रदेश राज्य इक्विसटेरियन एसोसिएशन एवं चेतक फेस्टिवल कमिटी, सारंग खेड़ा(महारष्ट्) से अनुमोदित है।
यहां पहले दिन यानी 27 अप्रैल, शनिवार की सुबह 6 बजे से हॉर्स परेड से कार्यक्रम की शुरुआत होगी तत्पश्चात श्शो जम्पिंगश् होगा, जिसमें सेट ऑफ हरडेल्स एरीना में सेट करेंगे, जिसे राइडर्स को क्रॉस करके जीतना होगा। ये राइडर्स के बीच मुकाबले की तरह होगाऔर विजेता को पुरष्कार भी प्रदान किया जाएगा। शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक यह स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होगा। शाम को शो जम्पिंग के साइड इवेंट्स होंगे। दूसरे दिन सुबह ड्रसाज से शुरुआत होगी तत्पश्चात टेंट पैगिंग एवं शो जंपिंग के फीचर इवेंट होंगे। जो कि थ्रिल और एडवेंचर से भरपूर होंगे।
Comments are closed.