गोरखपुर : शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज मे एक दर्दनाक घटना हुए l सरकार और लोगो का दावा अलग-अलग है परन्तु इस हादसे मे 30 बच्चों की मौत हो गई l कॉलेज मे मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई परन्तु सरकार इसको बेबुनियाद बता रही है और सरकार का कहना है की वो इसका जाँच करा रही है l
वही सरकार का कहना है की जो रिपोर्ट मीडिया मे दिखाई जा रही है वो भ्रामक है और मौत किसी और कारणों से हुए है न की ऑक्सीजन की कमी से l जिला अधिकारी मौके पर है और वो हालात का लगातार जायजा ले रहे है l
वही यूपी किआ स्वस्थ मंत्री आशुतोष टंडन का कहना है की कसी की भी मौत ओक्सीजन की कमी से नहीं हुए है और इसके जाँच का आदेश दे दिया गया है और जाँच रिपोर्ट 24 घंटा मे आ जायेगा l आप को याद होगा कि ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के इंदौर मे कुछ दिन पहले हुए थी जिस मे भी ओक्सीजन की कमी साईं लोगो की मौत हो गई थी परन्तु प्रशासन ने इस बात को नहीं माना और मामले को दबा दिया गया l
Related Posts
Comments are closed.