नई दिल्ली : अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही विवादित रहे पहलाज निहलानी को आखिर कर आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उनके पद से हटा दिया और उनकी जगह मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशनका का अध्यक्ष बना दिया l पहलाज निहलानी का कार्यकल 3 साल का था और उन का कार्यकाल अगले साल ख़त्म होने वाला था परन्तु उसके पहले ही उन को पद से हटा दिया गया l
निहलानी शुरु से विवाद से घिरे रहे और उन का पहला विवाद जेम्स बांड से किसिंग सीन हटाने को ले कर हुआ जब उन होने उस सीन को कट दिया था l साथ ही उन्होने उड़ता पंजाब फिल्म मे 89 कट्स भी लगा था l अभी वर्तमान मे वो नवाजुदीन की फिल्म मे 48 कट्स लगा कर चर्चा मे बने हुए है l पहलाज के काम काज की सभी जगह आलोचना हो रही थी साथ ही साथ सभी फ़िल्मी हस्तिया भी उन के कामकाज पर ऊँगली उठती रही है l
Related Posts
सरकार अब उनकी जगह प्रसून जोशी को नया अध्यक्ष बनाया है l प्रसून जोशी के सामने बहुत से चुनौतिया होगी जिसका उनको सामना करना होगा l वही उनके साथ विद्या बालन को उनके साथ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है l
Comments are closed.