पांच लाख लोगों के लिए नया शहर बनाएंगे : मुकेश अंबानी

न्यूज़ डेस्क :  दूरसंचार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पूरे इंडस्ट्रीज का रूप बदलने के बाद मुकेश अंबानी अब अपने नए क्षेत्र रियल एस्टेट में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं l यह प्रोजेक्ट मुंबई के निकट नवी मुंबई में एक विश्वस्तरीय बिग सिटी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं l इसमें 5 लाख लोगों को आवास  देने की नीति बनाई जा रही है l इसका मुख्य उद्देश्य मुंबई के भीड़भाड़ वाले भीड़ को खत्म कर एक नया शहर बनाने की है l

 

यह प्रोजेक्ट रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का सपना है l दुनिया के 13 सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी के रियल एस्टेट में आने की खबर के साथ रियल एस्टेट बाजार में कुछ अच्छी संभावना दिखने शुरू हो गई है परंतु उनके प्रतियोगी चिंतित होते नजर आ रहे हैं l फिलहाल मेगा सिटी कितना बड़ा होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ग्रुप का यह एकमात्र सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा l सिंगापुर की तर्ज पर इस पूरे मेगा सिटी को किया बनाया जाएगा , जिसमें एयरपोर्ट , पोर्ट और सी लिंक कनेक्टिविटी होगी l

इसमें 5 लाख  से अधिक लोग रह सकेंगे यही इन शहरों में हजारों कंपनियां भी होंगी इस प्रोजेक्ट में एक दशक में लगभग $75 लाख की लागत लगनी  है l विश्लेषकों का कहना है कि इस शहर के अस्तित्व में आने के बाद मुंबई की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है तथा साथ ही मुंबई शहर की आसमान छूती हुई रियल एस्टेट की कीमतें पर कुछ लगाम लगेगा l

यह पूरा प्लान स्पेशल प्लैनिंग अथॉरिटी लाइसेंस की वजह से होगा , जो कंपनी को इस ऐतिहासिक योजना के लिए मिला है l इस लाइन से अंबानी को ना सिर्फ बेहद कम लालफीताशाही का सामना करना पड़ेगा बल्कि शहर को डेवलप करने की लागत भी कम होगी l रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि यह सपना उनके संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने 80 के दशक में देखा था जिसे अब उनके लड़के पूरा करने में लगे हैं l इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए लीज पर 4000 एकड़ जमीन ली जाएगी, जिसकी शुरुआत पिछले महीने हो चुकी है l नवी मुंबई एसईजेड से ₹2100 करोड  के शुरुआती भुगतान पर 4000 एकड़ जमीन को लीज पर लेने के बारे में घोषणा की थी l 

Comments are closed.