राफेल डील के दस्तावेजों पर सरकार का विशेषाधिकार,  सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला

न्यूज़ डेस्क : राफेल से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किए जाने के केंद्र सरकार के दावों पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला आ सकता है l सरकार का तर्क है कि दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है l

 

प्रशांत भूषण ने इसके विरोध में कहा था कि दस्तावेज सार्वजनिक है l  राफेल से जुड़े दस्तावेजों पर सरकार का विशेष अधिकार संबंधित दावे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करेगी , सुनवाई में यसवंत सिन्हा और प्रशांत भूषण ने पुनर्विचार दायर की थी और कागजात सार्वजनिक करने की मांग की है l वहीं इससे पहले सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राफेल के तथ्यों पर गौर करने से पहले सरकार द्वारा उठाई गई प्रारंभिक फैसला करने से संबंधित दस्तावेजों विशेषाधिकार का दावा किया है और सुप्रीम कोर्ट से कहा कि साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों के संबंधित विभाग की अनुमति के बगैर  कोई भी राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक नहीं कर सकता है l 

Comments are closed.