जीप कंपास स्पोर्ट प्लस की भारत में बिक्री शुरू, दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है
न्यूज़ डेस्क : अप्रैल 2019 : पुरस्कार विजेता जीप कंपास के निर्माता एफसीए इंडिया ने आज अपनी एसयूवी जीप के ‘स्पोर्ट प्लस’ मॉडल की भारत में बिक्री शुरु करने की घोषणा की है। जीपी कंपास खासतौर पर अपने शानदार ट्रिम लुक के कारण पहले से ही काफी डिमांड में है। अब एंट्री लेवल पर जीप कंपास का स्पोर्ट प्लस मॉडल लॉन्च किया गया है। स्पोर्ट प्लस वैरिएंट में एंट्री लेवल पर ऑफर की जा रही जीप कंपास अब लोगों को और ज्यादा पसंद आएगी।
दिल्ली में जीप कंपास स्पोर्ट प्लस की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। जीप कंपास स्पोर्ट प्लस अपने एक्सट्रा न्यू स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में आई है। जीप कंपास स्पोर्ट प्लस में 16 इंच स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, ड्यूल जोन ऑटो एयर-कंडीशनिंग (क्लाइमेट कंट्रोल), रियर पार्किंग सेंसर और ब्लैक रूफ रेल्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 21 दूसरे प्रमुख फीचर्स के अतिरिक्त इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक और फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैंपिंग शामिल हैं, जो कि जीप कंपास की पूरी रेंज में मिलती है।
एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने कहा, “जब दुनिया भर में कहीं भी उपभोक्ता जीप खरीदते हैं तो वह एसयूवी ब्रांड की आकर्षक विरासत पर ही फिदा होते हैं। उपभोक्ता खरीदारी के समय जीप की बेहतरीन ऑन या ऑफ रोड विशेषताओं पर काफी ध्यान देते हैं। इसके अलावा वह एसयूवी में ऑफर की जा रही लक्जरी और सहज आराम जैसी खासियतों पर भी नजर दौड़ाते हैं। जीप कंपास में ये सभी विशेषताएं मौजूद हैं। इसलिए हमारे भारतीय उपभोक्ता इसे खरीद रहे हैं। नई जीप कंपास स्पोर्ट प्लस में वह सारे तत्व मौजूद हैं, जो इसे सही मायनों में एक सच्ची जीप बनाते हैं। अब इसमें एक्सट्रा न्यू नए फीचर के जुड़ने से लोग इसे और ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इससे इस गाड़ी के चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे जीप कंपास के कस्टमर्स को हमेशा यह एसयूवी उचित दाम पर दूसरे वाहनों से ज्यादा बेहतरीन नजर आती है।”
जीप कंपास स्पोर्ट प्लस दो ताकतवर और प्रमाणित पावरट्रेन ऑप्शंस में फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आती है। इसमें से स्पोर्ट प्लस का एक वैरिएंट 173 पीएस, 350 एनएम और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन में आता है, जिससे 17.1 किमी प्रति लीटर की दर से ईंधन की बचत हो सकती है। स्पोर्ट प्लस का दूसरा वैरिएंट 162 पीएस, 250 एनएम और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1.4 लीटर मल्टीजेट टर्बो पेट्रोल इंजन में आता है, जिससे 14.1 किमी प्रति लीटर की दर से ईंधन की बचत की जा सकती है।
जीप® कंपास रेंज और स्पोर्ट प्लस पैकेज की गाड़ियों में उपलब्ध 21 स्टैंडर्ड फीचर्स का सारांश
जीप का शानदार बाहरी लुक : जीप कंपास स्पोर्ट प्लस किसी भी दूसरी जीप एसयूवी की तरह 7 स्लॉट फ्रंट ग्रिल, विषम चतुर्भुज के आकार के पहियों के साथ पांच स्पोक एलॉय व्हील्स की पंरपरा को कायम रखती है
बेहद मजबूत स्टील बॉडी : जीप कंपास को आयरन स्टील और जिंक की सुरक्षात्मक परत की कोटिंग के साथ पूरी तरह से ताकतवर बनाया गया है। इस गाड़ी की छत और दरवाजों की लेजर से वेल्डिंग की गई है। भारत में इस तकनीक से बना जीप कंपास इकलौती एसयूवी है, यह टेक्नोलॉजी गाड़ी को मजबूत और टिकाऊ बनाता है।
सुरक्षा और बचाव : सुरक्षा जीप कंपास की गाड़ियों की पहचान रही है। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50 से ज्यादा सेफ्टी और सिक्युरिटी के फीचर्स शामिल किए गए हैं। सुरक्षा परीक्षणों के लिहाज से देखा जाए तो जीप कंपास को ऑस्ट्रेलिया में एनसीएपी और यूरो के एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
सहज श्रम दक्षता : जीप कंपास के भीतर स्पोटर्स लुक में यात्रियों के बैठने के लिए शानदार और बेहतरीन सीटें दी गई है, जिससे काफी आराम से बटन तक पहुंचा जा सकता है और गाड़ी के तमाम फंक्शन आपकी उंगलियों के पोरों पर रहते हैं। पैसेंजर केबिन प्रीमियम सॉफ्ट टच मटीरियल से बनाया गया है। इसे पियानो ब्लैक या क्रोम फिनिश टच दिया गया है। जीप कंपास में मौजूद अन्य शानदार फीचर्स, जैसे शार्क फिन एयरकंडीशनर, स्पोटर्स लुक की स्टियरिंग व्हील, अच्छी तरह से सिली गई परफेक्ट डिजाइन की सीटें और कार का ओवरऑल एथेलेटिक, लेकिन प्रीमियम मांहौल यात्रियों के सफर को आनंददायक बनाता है
असाधारण रूप से शांत पैसेंजर केबिन : अब यात्री पैसेंजर केबिन में बिना किसी शोर के शांतिपूर्ण यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। पैसेंजर केबिन में टायर, ट्रैफिक और ताकतवर टर्बो डीजल इंजन का शोर नहीं पहुंचता। पैसेंजर केबिन में बाहरी आवाजों को रोकने क लिए 28 ध्वनि विषयक बैफल प्लेट टेकेनोलॉजी लगाई गई है, जिससे य़ह सुनिश्चित होता है कि अगर पैसेंजर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा है तो बाहरी आवाजें बिल्कुल नहीं आती। इसके साथ ही जीप में नया यू कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस है।
फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डैंपिंग सस्पेंशन : जीप का शानदार फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डैंपिंग (एफएसडी) सस्पेंशन सड़क की स्थिति और ड्राइवर के निर्देशों के आधार पर खराब सड़कों पर गाड़ी को झटके लगने से बचाता है। एफएसडी हाइड्रोलिक एंप्लिफायर के तौर पर काम करता है, जिससे देर से दबाव बनता है। इससे कार के शॉक ऑब्जर्वर्स ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करते है और इससे गाड़ी को किनारे खड़ी करते समय या ब्रेक लगाते समय ज्यादा स्थिरता आती है। खराब सड़कों पर भी गाड़ी ठीक ढंग से चल सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता देने वाले फीचर्स : जीप कंपास में इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता देने वाले फीचर्स है, जो तरह-तरह की सड़कों पर गाड़ी चलाने में ड्राइवर की मदद करते हैं। इसमें एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और इलेक्ट्रॉनिक रोल ओवर मिटिगेशन (ईआरएम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स से भी जीप कंपास की गाड़ियों के निर्माण के समय उसमें बेहतरीन ढंग से शामिल किया गया था।
डायनेमिक स्टियरिंग टोर्क स्टियरिंग (डीएसटी) : जीप कंपास की इलेक्ट्रिक स्टियरिंग व्हील को डीएसटी से लैस किया गया है, जिसमें सेंसर्स लगाए गए हैं, जो ड्राइवर के इनपुट को जल्दी ही समझ लेते है और चाहे गाड़ी कितनी भी रफ्तार से चल रही हो, जब स्टियरिंग को मोड़ा जाता है तो पर्याप्त टोर्क (मोड़ने की ताकत) मुहैया कराते हैं। डीएसटी और ईएससी के तालमेल से सभी तरह की सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रीफिल : यह तकनीक गाड़ी को मोड़ते समय, स्टियरिंग को तेजी से घुमाते समय, सड़क के किसी तेज और तीखे मोड़ पर और अलग-अलग तरह की स्पीड से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी को काफी कम समय में और काफी तेजी से कंट्रोल कर लेती है। इससे ब्रेक खराब होने के हालात में भी गाड़ी सुरक्षित रहती है और स्थिरता और रफ्तार सुनिश्चित होती है। इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम से हाइवे की अनजान स्थितियों में गाड़ी चलाने में सहूलियत होती है।
रेन ब्रेक सपोर्ट : यह तकनीक ब्रेक पैड को उस समय ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक ढंग से जोड़ती है, जब कार के सेंसर्स से ब्रेक पर पानी का लगातार जमा होने का पता चलता है। इलेक्ट्रॉनिक ढंग से ब्रेक पैड को ब्रेक से काफी तेजी से जोड़ा जाता है, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होता। इससे केवल यह सुनिश्चित होता है कि ब्रेक हर समय सूखे रहें और उस पर पानी न हो।
जीप कंपास स्पोर्ट प्लस देश भर में एफसीए इंडिया के 82 सेल्स एवं सर्विस आउटलेट्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
####
*संपादकों के ध्यानार्थ – जीप कंपास की खूबियां
ग्राउंड क्लीयरेंस : 178 एमएम (अनलैडेन)
बूट कैपिसिटी : 438 लीटर
फ्यूल टैंक की क्षमता : 60 लीटर
वाटर वैडिंग कैपैबिलिटी : 431.8 एमएम या 17 इंच
Comments are closed.