न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी सेना के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है l यह पहली बार है जब अमेरिका ने दूसरे राष्ट्र की सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया है l ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान ने अमेरिकी मध्य कमान को आतंकवादी संगठन घोषित करके जवाबी कार्रवाई की थी l
बता दे कि ट्रंप द्वारा अमेरिका और ईरान के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को खत्म करने के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ गया है l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कोशिश की कि अमेरिका ईरान के विशिष्ट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स आतंकी संगठन घोषित कर रहा है l एक बयान में कहा कि अप्रत्याशित कदम याद दिलाता है कि ईरान ना सिर्फ आतंकवाद आयोजित करने वाला देश है बल्कि आईआरसी आतंकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा हैl
वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने सोमवार को सभी बैंकों और कारोबारियों को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के साथ कामकाज जारी रखने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है l पॉम्पियो ने यहां पत्रकारों से कहा दुनिया भर के सभी बैंकों और कारोबारियों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जिस भी कंपनी के साथ वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं उसका लेन-देन किसी भी हालत में ईरान के सेना समूह के साथ नहीं हो साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि हम ईरान के लोगों को उनकी स्वतंत्रता वापस पाने में मदद करनी चाहिए l
Comments are closed.