बैंगलोर, अप्रैल2019: ‘ग्राहक पहले’ के अपने दर्शन पर मजबूती से टिके रहकर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज बेहतर और उन्नत इनोवा क्रिस्टा तथा फॉरच्यूनर पेश किया। वैसे तो मई 2016 में पेश किया गया इनोवा क्रिस्टा एमपीवी वर्ग में निर्विवाद रूप से अग्रणी है और अपनी आराम देह खासियतों, सुविधाओं तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपनी बोल्ड डिजाइन और जोरदार उपस्थिति के साथ फॉरच्यूनर वाहन चलाने का एक खास और नया अनुभव देता है। इसके साथ मिलती है गुणवत्ता, लंबे समय तक साथ और विश्वसनीयता (क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और रीलायबिलिटी यानी क्यूडीआर) तथा ऑफ रोड शक्ति।
ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं का ख्याल रखते हुए इनोवा क्रिस्टा तथा फॉरच्यूनर आराम और इंटीरियर के क्षेत्र में बेहतर हुए हैं। इन बेहतर रूपांतरों के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एन राजा ने कहा,“टोयोटा में हम ‘कस्टमर फर्स्ट’ के दर्शन पर सही अर्थों में विश्वास करते हैं और अपने ग्राहक की आवाज सुनते हैं। लगातार इस कोशिश में नया कर रहे हैं कि और बेहतर कारें बना सकें तथा सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं पेश कर सकें। ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार इनोवा क्रिस्टा और फॉरच्यूनर के चुने हुए ग्रेड में हम इंटीरियर और आराम के लिए अपने ग्राहकों की प्राथमिकता को शामिल करते हुए खुशी महसूस करते हैं। बदलती जीवनशैली के साथ सप्ताहांत में लोग परिवार के साथ ज्यादातर समय सड़क मार्ग से किए जाने वाले दौरों में गुजार रहे हैं। इसलिए कार के इंटीरियर और आराम वाली खासियतें कार खरीदारों के लिए महत्वपूर्ण प्राचल हो गई हैं। हम अपने ग्राहकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि इन सुधारों से हमारे सम्मानित ग्राहकों को और ज्यादा खुशी मिलेगी।”
* इनोवा क्रिस्टा में नई खासियतें
- नई आइवरी लेदर अपहोलस्ट्री का विकल्प
- परफोरेटेड लेदर सीट्स
- एमबॉस्ड “क्रिस्टा“ इनसिगनिया
- हीट रीजेक्शन ग्लास
- यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट
*नई खासियतें चुने हुए ग्रेड्स में लागू(केवल डीजल रूपांतर)
*हीट रीजेक्शन ग्लास और यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ इनोवा टूरिंग स्पोर्ट
* फॉरच्यूनर में नई खासियतें
- नए सांभर के रंग के इंटीरियर का विकल्प
- सीट परफोरेशन
- हीट रीजेक्शन ग्लास
*नई खासियतें जो(4X2 एटी, 4X4 एमटी& 4X4 एटी केवल डीजल रूपांतर)
इनोवा को अक्सर सेगमेंट बनाने वाला कहा जाता है। 2005 में भारत में पेश किए जाने के बाद से इसने अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है। अभी भी यह देश में सबसे पसंदीदा गंड़ी है और इस वर्ग में इसकी हिस्सेदारी 40%से ज्यादा है। अपनी टफ और कूल इमेज से फॉरच्यूनर 2009 में पेश किए जाने के बाद से सबसे लोकप्रिय गाड़ी के रूप में उभरी है और एसयूवी वर्ग में इसका प्रभुत्व है। इसे अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ड्यूरेबिलिटी, ऑन रोड कंफर्ट और ऑफ रोडशक्ति के लिए जाना जाएगा। इस समय इस वर्ग में इसकी हिस्सेदारी70% के करीब है।
Comments are closed.