नऊ :योगी सरकार ने आज एक और विवादित आदेश जारी कर सबको योगी सरकार पर फिर एक बार साम्प्रदायिक होने की बात कहना शुरु कर देंगे l उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है की इस बार 15 अगस्त पर सभी मदरसों मे राष्ट्रध्वज फहराना अनिवार्य होगा साथ ही सभी मदरसों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी l यह पहला ऐसा मौका है जब किसी भी सरकार ने ऐसा आदेश जरी किया हो l
सरकार के इस आदेश के बाद इस फरमान का विरोध होना शुरु हो गया है और मदरसा संघटन ने कहा है की यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है की हमें शक की नजर से देखा जा रहा है l मदरसा बोर्ड की ओर से सभी जिला अल्संख्यक अधिकारी को एक पत्र लिखा गया की सभी मदरसों मे सुबह 8 बजे झंदरोहन एवं राष्ट्रगान हो एवं उसके बाद सभी अमर शहीद को श्रधांजलि दी जाए l साथ ही सभी मदरसों से कार्यकर्म की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करा कर विभाग की भेजी जाए l
Related Posts
Comments are closed.