नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा के याचिका जिसमे उनके पुणे स्थित अम्बे वैली सम्पति की नीलामी नहीं की जाय वाली याचिका ख़ारिज कर दी l सुब्रत राय ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के दीपक मिश्रा के खंडपीठ वाली पीठ ने सहारा की याचिका को ख़ारिज कर दिया l
34000 करोड के अम्बे वैली को कोर्ट ने सहारा द्वारा निवेसको का रकम नहीं चुकाए जाने के बदले सहारा की सम्पति बेच कर उनको वापिस करने का आदेश दिया था l वही सहारा की तरफ से कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए दाखिल अंतरिम याचिका पर विचार किया और कहा की वह न्यायधीश रंजन और सिकरी से संपर्क करेंगे और उसके बाद सुनवाई की तारीख देंगे l विशेस पीठ सेबी और सहारा के भुगतान मामलों की सुनवाई कर रही है l वही कोर्ट मे सहारा की तरफ से कहा गया की समूह इन पैसो का भगतन की योजना बना रही है l
Comments are closed.