नित्या होम्योपैथिक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

न्यूज़ डेस्क : अप्रैल 2019:   लोगों में चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं के संदर्भ में सबसे बड़ी बाधा होती है जानकारी का अभाव। इसके कारण कई बीमारियां समय पर इलाज न मिलने से गंभीर रूप धारण कर लेती हैं। एक चिकित्सक होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व है कि इस संबंध में हम ठोस कदम उठाएं। इसी कड़ी में  नित्या  होम्योपैथिक द्वारा एक  दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन  आज  किया गया । इस शिविर में  विभिन्न  बीमारियाँ  जैसे मिर्गी ,कैंसर ,डिप्रेशन ,बालों का झड़ना आदि कई बीमारियों के विषय में उपचार व रोकथाम पर चर्चा की साथ ही सम्पूर्ण बॉडी चेकअप भी किया गया | इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी सी.एच.एल हॉस्पिटल द्वारा किया गया | 
यह जानकारी शिविर आयोजक डॉ. रिया जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस एक  दिवसीय शिविर के अंतर्गत महिलाओं की विभिन्न समस्याओं जैसे इनफर्टिलिटी (बांझपन), पीसीओएस, पेरिमेनोपॉजल तथा एंटीनेटल सहित अन्य विषयों सबंधी परामर्श दिया गया । साथ ही मिर्गी ,कैंसर ,डिप्रेशन ,थाइराइड ,हार्मोनल डिसऑर्डर तथा अन्य जटिल बीमारियों की निःशुल्क जाँच की गई तथा निःशुल्क दवाई दी गई | डॉ रिया का कहना है की होम्योपैथिक द्वारा जटिल से जटिल बीमारियो का इलाज संभव है |

Comments are closed.