योगी के सख्त तेवर 11 अधिकारियों को किया निलंबित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाराजगंज मे अपना सख्त तेवर दिखाते हुए काम में लापरवाही बरतने के कारन 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है  l जबकी साथ ही साथ 7 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर भी कर दिया है l
इसकी पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा की मुख्यमंत्री ने जिले की समीक्षा बैठक मे यह आदेश दिया l वही मुख्यमंत्री ने दो थानेदारों को निलंबित कर दिया और लापरवाही के मामले मे एक SDM को उनकी जगह से हटा दिया l साथ ही योगी ने चार माह से गायब चल रहे चार डाक्टर के खिलाफ जाँच के आदेश दिए l 
यह आदेश योगी ने समीक्षा बैठक मे दिया जब वह जनसुनवाई के संबंध मे अधिकारियों से जानकारी मांग रहे थे l इस जनसुनवाई मे कार्यो मे लापरवाही की शिकायत पाने पर योगी ने यह करवाई करी l 
 

Comments are closed.