हेलीकॉप्टर घोटाले में 50 करोड लेने वाले “आरजी” कौन है ?

न्यूज़ डेस्क : हेलीकॉप्टर घोटाले में 50 करोड लेने वाले आरजी कौन है, रहस्य सुलझाने में जुटी है ईडी l अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय “आरजी” का रहस्य सुलझाने की कोशिश में जुटा है l दरअसल घोटाले में मिली दलाली में से 50 करोड रुपया आरजी को मिलने की बात सामने आई है l

 

इसके लिए ईडी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रितु पूरी और घोटाले के गिरफ्तार आरोपी सुसेन मोहन गुप्ता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रहा है l ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर घोटाले में सरकारी गवाह बन चुके राजीव सक्सेना ने जांच अधिकारियों को एक डायरी दी  है l  डायरी दुबई में सक्सेना के पास रहती थी लेकिन इसमें पैसे के लेन-देन का हिसाब सुसेन मोहन गुप्ता रखता था l दिल्ली से राजीव सक्सेना को बताता था कि किस आदमी के आगे कितनी रकम लिखनी है l इस डायरी में कई राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम और उनके आगे दी गई रकम लिखी गई है l

 

इनमें एक नाम “आरजी” के आगे ₹50 करोड  की रकम लिखी गई हैl  ईडी ने जब गुप्ता से इस बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि आज दिल्ली के एक ज्वेलर्स रजत गुप्ता का संक्षिप्त नाम है l  इसके बाद रजत गुप्ता को बुलाकर पूछताछ की ,लेकिन रजत गुप्ता ने कहा कि उनका सेन गुप्ता और उसके ₹50 से उसका कोई लेना-देना नहीं है l बुधवार को ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित विशेष अदालत को बताया कि सुसेन मोहन गुप्ता से आरजी की असली पहचान निकालने की कोशिश की जा रही है इसके लिए उसे कई लोगों के साथ बैठाकर आमने-सामने पूछताछ की जा रही है l  लिहाजा अदालत ने उसे मोहन गुप्ता को चार और दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है l

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार को सुमन गुप्ता के साथ से पूछताछ की गई l मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे है l जहां पर होने का हवाला देते हुए उन्होंने विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया है l लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर घोटाले में दी गई दलाली पूरी परिवार की कंपनियों तक पहुंचाने का सबूत मिल रहे l 

Comments are closed.