न्यूज़ डेस्क :अप्रैल 2019 | प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में “श्री गुरु सेवा संसथान” द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री विवेक जी महराज के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भागवत कथा का आयोजन 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक श्री गुरु सेवा संसथान शिवाजी नगर ,मालवा मिल चौराहा पर होने जा रहा है | इसकी शुरुवात चैत्र शुक्ल की गुडी पडवा के शुभ मुहर्त में होने जा रही है |
Related Posts
इस नौ दिवसीय भागवत कथा के कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 :30 तक काकड़ आरती एवं भजन होगे | सुबह 10 :30 से 12:30 शक्ति पीठ एवम नव चंडी प्रयोग तथा हवन होगा | तथा शाम 4:00 से 7:30 भागवत महापुराण कथा होगी |
इस कथा में प्रतिदिन कन्या पूजन तथा सामूहिक मंत्र जाप का आयोजन भी किया जायेगा |
Comments are closed.