जदयू में कलह, शरद यादव हो सकते है पार्टी से बाहर

पटना :बिहार मे बीजेपी और नितीश की सरकार बन तो गई परन्तु नितीश के पार्टी की अंदरूनी कलह अभी तक चल रही है l जहा शरद यादव पर लालू डोरे डाल रहे है वही शरद यादव अभी पार्टी विरोधी गतिविधि को जरी रखे हुए है l वही पार्टी अब शरद पर सख्त होती दिख रही है l इन सब के बावजूद शरद यादव अपना पत्ता नहीं खोल रहे l 

वही गुरुवार को शरद यादव के समर्थन मे आने पर गुरुवार को पूर्व मंत्री और जदयू के नेता रमई राम और अर्जुन राय को पार्टी से निकलने की अनुशंसा की है l जदयू नेता हरिओम कुशवाहा ने प्रदेश प्रेसिडेंट को पत्र लिख कर इन दोनो नेताओ को पार्टी से निकालने की अनुसंसा की है l 

कुशवाहा का कहना है की पार्टी के विरुद्ध जा कर रमई राम ने एअरपोर्ट पर यादव का स्वागत किया वही अर्जुन रे ने मुज़फरपुर परिसदन मे अपने समर्थको के साथ शरद यादव का स्वागत किया l कही शरद यादव इन सब के बहाने नितीश को अपनी ताकत तो नहीं दिखा रही l

 

Comments are closed.