मुंबई, अप्रैल, 2019: एचडीएफसी बैंक को यूरोमनी ट्रेड फाईनेंस सर्वे, 2019 में दो श्रेणियों में नं. 1 बैंक के रूप में चुना गया है। यूरोमनी ट्रेड फाईनेंस सर्वे, 2019 में 89 देशों के 7,000 से ज्यादा कॉर्पोरेट और ट्रेज़री प्रोफेशनल्स ने मतदान किया। यह सर्वे 6 सितंबर, 2018 से 26 अक्टूबर, 2018 के बीच 7 हफ्तों तक चला।
एचडीएफसी बैंक ने निम्नलिखित परिमापों पर सर्वोच्च रैंकिंग पाई:
- क्षेत्र और देश की दृष्टि से पूरी दुनिया में सर्वाधिक बाजार अंश वाला सेवा प्रदाता, इसलिए यह बैंक मार्केट लीडर बना
- सेवा की अनेक श्रेणियों और प्रावधानों में क्षेत्र और देश की दृष्टि से पूरी दुनिया में सर्वोच्च विश्लेषण प्राप्त हुए, इसलिए बैंक को सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार के लिए चुना गया
एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड – ऑपरेशंस एवं टेक्नोलॉजी, श्री भावेश ज़वेरी ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। हमारे हर कार्य में ग्राहक सर्वोपरि होते हैं। यह उपलब्धि ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने पर हमारे निरंतर केंद्रण का प्रमाण है।’’
Comments are closed.