प्रौद्योगिकी अनसंधानु व विकास गतिविधियों  में तेजी लाने के लिए सी-डैक की सक्रिय भूमिका

न्यूज़ डेस्क :  अप्रैल 2019 , पप्रगत  संगणन विकास  केंद्र द्वारा एक्सासेल कम्प्यूटिंग, माइक्रोप्रोसेसर एवं  क्वांटम कम्प्यूटिंग , एआई एवं भाषा  कम्प्यूटिंग , आई.ओ.ई. (IoE) एवं भरोसेमंद और सुरक्षित कम्प्यूटिंग तथा अगली पीढी की एप्लाइड  कम्प्यूटिंग पर जोर देते हुए उन्नत कम्प्यूटिंग के इन उभरते क्षेत्रों में 4 व 5 अप्रैल को सी-डैक पणेु में दो दिवसीय टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है।

 

इस संबंध में डॉ हेमंत  दरबारी, महातनदेशक,सी-डैक ने बताया कि संस्था उन्नत   कम्प्यूटिंग में अपना ध्यान केंद्रित  करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों  में भरोसेमंद और सुरक्षित  एक्सासेल इकोसिस्टम  प्रदान  करने वाली सेवाओं के लिए विशिष्ट रूप से कार्य कर रही है। आज, हमारा राष्ट्र डिजिटल परिवर्तन  के अपने सबसे महत्त्वपूर्ण  दौर से गुजर रहा है, ऐसे में सी-डैक द्वारा तकनीकी  उन्नति के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन  लाने वाले अनुसंधान वर्तमान  एवं भविष्य  में मानव जीवन को प्रभाववि करेंगे  और उन्हें सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे l

 

इलेक्ट्रॉनिकी  और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नीति आयोग, सी-डैक,डीआरडीओ, आईआईएससी,आईआईटी , एम्स , अनुसंधान  प्रयोगशालाओं तथा 

FICCI, Intel, Nvidia, Atos, Mellanox, NetApp,

DDN जैसे उद्योगों के अंतराष्ट्रीय  ख्यातिप्राप्त  विशेषज्ञ इन महत्वपूर्ण अनुसंधान क्षेत्रों  पर गहराई  से विचार-विमर्श करेंगे तथा अपने विचार रखेंगे । भारत की विशिष्ट समस्याओ के समाधान के लिए, सहयोगी नवाचार मॉडल उद्योगों और स्टार्टअप  इकाइयों के सहयोग  से कारगर  सिद्ध होगा । प्रौद्योगी उत्पादों और अनुप्रयोगों को प्रदर्शनियों  में प्रदर्शित किया जायेगा ।

 

 

सी-डैक राष्ट्रीय  सुपरकम्प्यूटिंग मिशन (एनएसएम) की एक कार्यान्वन एजेंसी है, और एचपीसी में आत्मनिर्भर  होने के लिए  यह संस्था स्वदेशी एचपीसी प्रौद्योगिकियो ,उत्पादों और समाधानों, अनुप्रयोग विकास ,अनसंधानु एवं विकास , मानव संसाधन विकास  के लिए प्रयासरत है। एक्सास्केल एप्लिकेशन दृष्टिकोण  के तहत  सी-डैक मौसम पूर्वानुमान , कम्पप्यूेशनल जीवविज्ञान, आणविक गतिकी  , एयरोस्पेसइंजीनियरिंग,सिस्मिक एनालिसिस नैनो साइंस,एस्ट्रोफिजिक्स,फाइनेंसशियल कन्वेंशन,बिग डेटा एनालिटिक्स आदि कई वैज्ञानिक एवं इंजीनियरिंग क्षेत्रों में अनुसंधान व विकास कार्य कर रहा है l एक्सास्केलकम्प्यूटिंग में प्रमुखता से एचपीसी सिस्टम डिजाइन एचपीसी इंटरकनेक्ट एवं नेटवर्क डिजाइन,एचपीसी सिस्टम सॉफ्टवेयर और मिडलवेयर शामिल है,जो विशेष उदेश्य वाली कम्प्यूटिंग पर ध्यान देते हुए पावर की खपत एवं विश्वसनीयता से सम्बंधित चुनोतियो का सामना करते है  l 

 

 

सी-डैक माइक्रोप्रोसेसर विकास कार्यक्रम को पूर्ण रूप से स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर बनाने के उदेश्य से 2.0गीगाहर्ट्स पर संचालित 64-बिट क्वाडकोर वाले माइक्रोप्रोसेसर विकास के कार्यक्रम पर कार्य कर रहा है.विभिन्न एप्लिकेशन क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए, सी-डैक श्रृंखलागत माइक्रोप्रोसेसर,इकोसिस्टम तथा एस सीओ (SoCs) के साथ सम्बन्धीत आईपी की डिजाइन एवं कार्यान्वित करने में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर रहा है l इनके डिजाइन एवं विकास में सरकार की सामरिक एवं महत्वपुर्ण इकाइयों,उद्योगों और उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है. सी-डैक उत्पाद डिजाइनर समुदाय और शैक्षणिक संस्थानों को पूर्ण कार्य परिवेश उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित संसाधन केंद्र भी स्थापित करेगा। सी-डैक इमेज प्रोसेसिंग के लिए आईएलपी क्लास स्मार्ट इनर्जी मीटरों के लिए आई-क्लास,एईआई/एमएल के लिए आर-क्लास,सुरक्षित राउटर के लिए ए-क्लास जैसे विभिन्न यूज केसो के लिए  श्रृंखलागत प्रोसेसरों के विकास पर ध्यान दे रहा है. क्वांटम कम्प्यूटिंग के माध्यम से सामग्री विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के विकास में बहुत तेज़ी आएगी,जिसमे जैव-सुचना विज्ञान रणनीतिक क्षेत्र एआई और विभिन्न समस्याओ को दूर करने में मदद मिलेगी एवं इसके दूरगामी परिणाम होंगे। क्वांटम-वेयर को डिजाइन,विकास  एवं मान्य करने के लिए सम्बंधित क्वांटम प्रौद्योगिकी पर आधारित विभिन्न अत्याधुनिक टूल किट एवं उपयुक्त परिवेश का विकास किया जायेगा,जिससे उपयोगकर्ताओं एवं डेवलेपर को सहायता मिलेगी।      

Comments are closed.