न्यूज़ डेस्क : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लालू राबड़ी मोर्चा नाम से राजद के अंदर एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाने की घोषणा की है l उन्होंने शिवहर और जहानाबाद सीट के लिए अपनी दावेदारी शुरू से की थी और जो उनको नहीं मिलने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया है l साथ ही उन्होंने सारण की सीट पर अपने ससुर चंद्रिका राय के विरुद्ध भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है l
इतना ही नहीं तेज प्रताप ने 4 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की तथा कहा कि वह कुल 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतार सकते हैं l उधर इस बाबत पूछे जाने पर तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवार के अंदरुनी मामले नहीं उठाने की नसीहत दी l परंतु तेज प्रताप यादव पार्टी परिवार से नाराज चल रहे हैं और इस कारण उन्होंने बागी तेवर अपना लिए और उनकी जिद है कि उनकी पसंद के दो प्रत्याशियों को जहानाबाद से लोकसभा टिकट दिए जाएं l
किसी की नहीं सुन रहे तेज़ परात्प ने प्रकाश को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है l साथ ही तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी से अलग नहीं है l लालू राबड़ी मोर्चा राजद के अंतर्गत ही है और तेजस्वी उनके अर्जुन है l साथ ही यह भी कहा की पार्टी में समर्पित लोगों की पूछ नहीं है l
Comments are closed.