9000 से अधिक की संपत्ति जब्त करने के बाद भी मैं कैसे गुनाहगार : विजय माल्या

न्यूज़ डेस्क : एक टीवी को दिए इंटरव्यू को आधार बनाते हुए विजय माल्या जिसको की भगोड़ा घोषित किया गया है , ने ट्वीट करते हुए यह कहा कि मेरे ऊपर 9000 करोड की देनदारी है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक टेलीविजन चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि मेरा 14000 करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली गई है तो मैं कैसे गुनहगार हूं और मैं भगोड़ा कैसे कहा जा सकता हु l

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्होंने ने कहा कि उनके आने के बाद बैंकों से लिए गए लोन जिन लोगों ने वापस नहीं कि उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है l इसी क्रम में उन्होंने कहा कि विजय माल्या जोकी 9000 करोड़ रुपए बैंक से लिए थे वह देश छोड़कर भागना पड़ा और सरकार ने उनकी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली है l इस इंटरव्यू के बाद और विजय माल्या के ट्वीट के बाद यह एक देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि क्या सरकार ने सचमुच में 14 हजार करोड़ की संपत्ति जप्त की और अगर की है तो फिर इनकी नीलामी करके बैंकों को उसका पैसा वापस क्यों नहीं किया जा रहा हैl  इस विवाद को उस समय और बल मिल गया ,जब विजय माल्या ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री कि बात को रखते हुए कहा कि मेरा  9000 के बदला अगर 14000 करोड की सम्पति जब्त की गई है तो फिर मैं गुनहगार कैसे रहा l 

Comments are closed.