न्यूज़ डेस्क : एमवे इंडिया की नवीनतम खोज एलोवेरा के कोमल पोषण और मॉइस्चराइजेशन के लाभ के साथ प्रभावी रोगाणु सुरक्षा प्रदान करती है नई दिल्ली, मार्च 2019ः एमवे इंडिया,देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ने पर्सनल केयर कैटेगरी में अपनी नवीनतम खोज ‘परसोना जर्म प्रोटेक्शन एवं मॉइस्चराइजिंग’ लिक्विड हैंड वॉश लॉन्च की है। इस नए हैंडवाश को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भारत में ही विकसित किया गया है, जो एलोवेरा के द्वारा कोमल पोषण और मॉइस्चराइजेशन प्रदान करते हुए प्रभावी रोगाणु सुरक्षा प्रदान करता है। नया लिक्विड हैंडवॉश सुरक्षित, प्रभावोत्पादक और पर्यावरण के अनुकूल है, जो पैराबेन, सल्फेट और ट्राइक्लोसन से मुक्त है, जो उपभोक्ता उत्पादों में व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्रिजर्वेटिव्ज हैं।
नए लॉन्च किए गए लिक्विड हैंड वॉश के साथ एमवे का उद्देश्य बहुत ही आवश्यक स्वच्छता बदलाव और भारतीय उपभोक्ताओं में हाथों की स्वच्छता के बारे में जागरूकता लाना है, ताकि हाथ धोने की आदत को सबसे बुनियादी स्वच्छता अनुष्ठान के तौर पर स्थापित किया जा सके। एमवे इंडिया मजबूत एमवे डायरेक्ट सेलर्स बेस के माध्यम सेटियर प्प् एवंटियर प्प्प् शहरों सहित लिक्विड हैंडवाश उत्पादों के समग्र बाजार में पैठ बढ़ाने के प्रति आशान्वित है।
एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्रीसंदीप शाह ने पर सोना जर्म प्रोटेक्शन एंड मॉइस्चराइजिंग लिक्विड हैंडवॉश के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा, “स्वास्थ्य और स्वच्छता परिच्छेद, विशेष रूप से हाथों की स्वच्छता के क्षेत्र में भारत में पिछले 5 वर्षों में लिक्विड हैंडवॉश की श्रेणी में दोहरे अंकों में वृद्धि के साथ जबर्दस्त उछाल देखा गया है। सामान्य रूप से स्वच्छता बनाए रखने और विशेषरूप से हाथों की स्वच्छता के प्रतिलोगों में जागरूकता बढ ़रही है। लिक्विड हैंडवॉश साबुन की तुलना में अधिक सुविधाजनक, कम चिपचिपा और अधिक स्वास्थ्य कर है। देश में सिर्फ 10ः पैठ रखने वाली इस श्रेणी में विकास की भारी संभावना है। अपने प्रत्यक्ष विक्रेता आधार के साथ हमने एक गहरी उत्पाद पैठ को अपना लक्ष्य बनाया है, विशेष कर टियर प्प् एवं टियर प्प्प् शहरों में और हमें पूर्ण विश्वास है कि एमवे प्रत्यक्ष विक्रेता स्वस्थ जीवन के लिए हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
एमवे इंडिया में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कैटेगरी हैड सुश्री अनीषा शर्मा ने कहा, “स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी कई सार्वजनिक और निजी अभियानों के साथ अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता एक प्रभावी निजी स्वच्छता, विशेष रूप से हाथों की स्वच्छता को अपनाने के लाभों के बारे में जागरूक हो रहे हैं। वे एक ऐसे उत्पाद की तलाश में हैं, जो उनके हाथों को रूखा बनाये बिना रोगाणुओं से पूरी सुरक्षा दे सके। एलोवेरा (जो त्वचा को कोमल और मॉइस्चराइज करता है) रुजैसे पौष्टिक हर्बल घटक के गुणों के साथ प्रभावी रोगाणु संबंधी सुरक्षा प्रदान करके हम इस आवश्यकता का निरंतर संज्ञा न ले रहे हैं।‘‘
250 मिली लीटर के लिए 265 रुपए (सभी कर सहित) की कीमत वाला पर सोना जर्म प्रोटेक्शन और मॉइस्चराइजिंग हैंडवॉश पूरे भारत में एमवे डायरेक्ट सेलर्स के माध्यम से ही उप्लब्ध है।
Comments are closed.