चुनाव जितने पर महीने का दस हज़ार लीटर शराब मुफ्त : शेख दाउद

न्यूज़ डेस्क :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी अजीब अजीब जनता से वादा करते हैं इसी क्रम में तमिलनाडु के निर्दलीय प्रत्याशी जो किपेशे से टेलर का काम करते हैं और उनका नाम एवं शेख दाऊद हैl  जो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है l उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा और एक अजीब वादा किया है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो हर परिवार को मिलेगा महीने में 10000 लीटर मुफ्त  दारू मिलेगा l

 

उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि मैं अगर चुनाव जीता हूं तो हर घर की महिला मुखिया को ₹25000 देने की व्यवस्था की जाएगी l मुफ्त में 10000 लीटर शराब दिया जाएगा l विवाह योग लड़कियों का भी ध्यान रखा है l उन्हें घोषणा पत्र में कहा है कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी ,हर लड़की को शादी के वक्त 10 सोने के सिक्के और दस लाख रुपया कैश दिया जाएगा l  इस अनोखे प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का भी ध्यान रखा है उन्हें कहा है कि तिरुपुर में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या जल संसाधनों की कमी है इसलिए और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्लिम जिले में स्थित मैटूर बांध से नैहर के जरिए त्रिपुर के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे l 

Comments are closed.