न्यूज़ डेस्क : नए नाम के साथ आज खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में शानदार 213 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाया l जिसमें सबसे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन ऋषभ पंत ने किया जो ने 78 रन सिर्फ 27 गेंदों पर बनाया l वहीं शिखर धवन 43 रन, श्रेयस 16 ,कॉलिन इंग्राम के 47 रनों की बदौलत दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए और यह इस आईपीएल का अभी तक का सबसे उच्च स्कोर रहा l
इस मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ 27 गेंद में 78 रन बनाए जिससे दिल्ली 213 रनों तक पहुंच सका l वही मुंबई की शुरुआत रोहित शर्मा 14 रन पर आउट हो गए और सूर्यकांत यादव २ रन , हार्दिक पांड्या 0 रन आउट होने से अच्छी नहीं हो सकी l कुणाल पांडे ने थोडा अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 रन 15 गेंदों मे बना कर खेल को थोडा रोमांचक बनाया परन्तु उनकी आउट होते ही कहें वापिस नीरस हो गई l युवराज ने 53 रन सिर्फ 35 गेंदों में बनाए उसके बाद सारी टीम एक -एक करके 176 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह यह मैच दिल्ली ने 37 रनों से जीत लियाl दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक रबाडा ने 4 विकेट लिए l
Comments are closed.