न्यूज़ डेस्क : आज का पहला मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में हुआ l इसमें पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में 181 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाएं l जिसमें डेविड वॉर्नर ने 85 रन सिर्फ 53 गेंदों पर बनाएं l जॉनी 39, चालीसा विजय शंकर 40 रन बनाए l कोलकाता की तरफ से एकमात्र 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला ,जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए l
उसके जवाब में कोलकाता टीम ने 19.4 ओवर में 183 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया l कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक नितीश राना 68 ने रोबिन उथप्पा ने 35 रन और सबसे बेहतरीन खेलते हुए रसेल ने 49 रन 19 गेंदों मे बनाए और टीम को जीत दिलाने मे मुख्य भूमिका निभाया l वही शुभम गिल ने 18 रन बनाए l हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट संदीप शर्मा ने लिया l
Comments are closed.