“सुपरस्टा‍र सिंगर” टैलेंट की तलाश करने के लिए सांस्कृतिक शहर इंदौर पहुंचा

सिंगर ज्योतिका तांगरी ने शहर में की ऑडिशन्स की शुरूआत

 

इंदौर, 23 मार्च 2019- सुपर डांसर की अपार सफलता के बाद, सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन अब एक नये शो“सुपरस्टार सिंगर – सिंगिंग का कल” के साथ अपने दर्शकों को एक संगीतमय सफर पर ले जाने का वादा कर रहा है। यह आगामी शो 15 साल तक की उम्र के प्रतिभाशाली युवाओं को कुछ बेहतरीन म्यूजिकल सितारों के मार्गदर्शन में संगीत की बारीकियों को सीखने और अपने सिंगिंग के हुनर को निखारने का एक मंच उपलब्ध कराने के लिये बिल्कुल तैयार है। इसके जजेज पैनल में शामिल होंगे : मल्टी -टैलेंटेड म्यूीजिक-डायरेक्टर,कम्पोजर और सिंगर- हिमेश रेशमिया, बॉलीवुड के एक नामचीन प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल के जज- जावेद अली और मधुर आवाज की धनी तथा सभी उम्र के लोगों के बीच मशहूर गायिका अल्का  याग्निक।

 

इंदौर में बेहतरीन गायिका ज्योतिका तांगरी ने ऑडिशन्स की शुरूआत की। उम्मीद है कि वह इस म्यूजिकल सफर का अनुभव करने के लिए शहर के युवाओं में ढेर सारा आत्मविश्वास जगायेंगी।

 

सुपरस्टार सिंगर ने नई पीढ़ी के युवाओं को सीखने और आगे बढ़ने का एक मंच देने के वादे के साथ उनसे इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। आशीष गोलवालकर, प्रोग्रामिंग हेड-एसईटी ने कहा, ”इंडियन आइडल और सुपर डांसर के सफल सीजन के बाद, हम दर्शकों के लिये एक ऐसा शो लेकर आ रहे हैं, जो न सिर्फ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा, बल्कि इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ लोगों यानी कि हमारे जजेज से उन्हें  मार्गदर्शन प्राप्त करने और अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्रदान करेगा।

 

मुंगड़ा, पल्लो झटके जैसे मशहूर गानों के लिये मशहूर सिंगर ज्योतिका तांगरी ने कहा, ”मैंने एक प्रतियोगी के रूप में अपना सफर शुरू किया था और अब मैं खुद इंडस्ट्री  में गाने गा रही हूं। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि बच्चों  को इतनी कम उम्र में ही सुपरस्टार सिंगर जैसे शोज द्वारा उपलब्ध  कराये जा रहे मंच के जरिये अपनी प्रतिभा को निखारने का एक मौका मिल रहा है। मेरा मानना है कि इस तरह के प्लेटफॉर्म्स बच्चों  को उनकी प्रतिभा को पहचानने और एक शानदार परिवेश के माध्यम से उन्हें निखारने का एक मौका देते हैं। यह एक प्रतियोगिता से कहीं बढ़कर एक व्यतक्ति के रूप में विकास करने और यह समझने का बेहतरीन तरीका है कि आप निरंतर सीख सकते हैं और हमेशा आगे बढ़ सकते हैं। इंदौर सांस्कृतिक रूप से एक समृद्ध शहर है और यहां पर लोगों में संगीत की गहन समझ है। मुझे उम्मीद है कि इंदौर के कई बच्चे इसमें भाग लेंगे और अपनी चमक बिखेरेंगे।”

इंदौर में ऑडिशन्स का आयोजन 27 मार्च को द मिलेनियम स्कूल, हल्का नंबर 13, विलेज नायता मंडला, ए. बी. रोड बाइपास, सिल्वर स्प्रिंग्स फेज 2, इंदौर- 452023 में किया जायेगा। ऑडिशन्स के लिये दरवाजे सुबह 8.00बजे खुलेंगे।

इंदौर के अलावा, ऑडिशन्स का आयोजन जयपुर, भुबनेश्वर, गुवाहाटी, नागपुर, देहरादून, चंडीगढ़, बेंगलुरू,लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे विभिन्नय शहरों में भी किया जा रहा है।

Comments are closed.