न्यूज़ डेस्क : उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई को जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है l
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने राजनीतिक कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की नई याचिका को 25 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है l जिसमें उन्होंने सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह या तो स्वयं सुनवाई करे या फिर एक मजिस्ट्रेट द्वारा अदालत के समक्ष आय से अधिक संपत्ति मामले की रिपोर्ट पेश करें l यह चुनाव के समय अखिलेश और मुलायम के लिए बड़ा मुसीबत साबित हो सकता है क्योंकि यह मुद्दा विपक्ष चुनाव में उठा सकती है l
Comments are closed.