अहमदाबाद : कल पूरे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद और बीजेपी के बहुत प्रयास करने के बाद भी कांग्रेस के अहमद पटेल राज्यसभा का चुनाव जीत गए l गुजरात में इस चुनाव मे अहमद पटेल ने बीजेपी के उमीदवार बलवंत सिंह राजपूत से चुनाव जीत गये l इसके पहले घटे नाटकीय घटना मे चुनाव आयोग ने चुनाव के नियम के उलंघन मे कांग्रस के दो विधायकों का वोट रद्द कर दिया था l इसके बाद कांग्रेस को जीत की उम्मीद हो गई थी l
रात मे वोटों की गिनती के बात घोषित परिणाम मे बीजेपी के अमित शाह और स्मृति ईरानी जीत गई वही कांग्रेस छोड कर बीजेपी मे आये बलवंत सिंह को कांग्रेस के अहमद पटेल ने मात दे दी l अहमद पटेल को कुल 44 वोट मिले वही राजपूत को 38 वोट मिले और यह चुनाव पटेल 6 वोटों के अंतर से जीत गए l कुल 174 वोटों की गिनती मे अमित शाह को 46 ईरानी को 46 , राजपूत को 38 और पटेल को 44 वोट मिले l
अहमद पटेल लगातर 5 वी बार राज्यसभा पहुचे उन्होने जीत के बाद कहा की – यह केवल मेरी जीत नहीं है यह जीत धनबल, बाहूबल के इस्तेमाल और सभी मशीनरी के दुरोपयोग की हार है l उन्होने कहा की वो खुस है की कांग्रेस के परिवार की तरह कम करी और यह मुश्किल चुनाव हम जीत गया l
Comments are closed.