सोनी सब के ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ में जिनी का सच आया सामने!

न्यूज़ डेस्क : दर्शकों का पसंदीदा शो सोनी सब का ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ आगे होने वाले कुछ बहुत बड़े खुलासों के साथ उन्हें बांधे हुए है। अम्मी ने जिनी को ढूंढने का इरादा कर लिया है, जिसने कि बगदाद में गड़बड़ी मचा रखी है, वहीं अलादीन अंगूठी वाले जिनी को खत्म करने और जिनू का सच बाहर आने से रोकने की कोशिशों में लगा हुआ है।

 

बगदाद में हर कोई बुलबुल चाचा द्वारा दिये गये यंत्र से जिनी पर हमला करने के लिये तैयार बैठा है ताकि उसे पकड़ सके। इन सारी गड़बड़ियों के बीच जिनू खुद की रक्षा के लिये पूरी तरह से अलादीन पर निर्भर है और उसे यह जानकर ठगा हुआ महसूस हो रहा है कि वह राजमहल में मेहर के साथ है। बगदाद में हर किसी ने बांसुरी बजाना शुरू करके चीजों को और भी बिगाड़ रहे हैं। उन्हें पता है कि बांसुरी की आवाज से जिनी की शक्तियां कमजोर पड़ जायेंगी, जिससे जिनू पर तुरंत प्रभाव पड़ रहा है और वह गुस्सा हो रहा है। जिनू को जो चीजें परेशान कर रही है वह अपनी शक्तितयों का इस्तेमाल करके एक कमरे में रखी सभी बांसुरियों को नष्ट कर देता है, ऐसे में वहां अम्मी पहुंच जाती है और जिनू को उसके असली रूप में देख लेती है।

 

इस चैंका देने वाले राज के खुलने पर अम्मी की क्या प्रतिक्रिया होगी ?

अम्मीं की भूमिका निभा रहीं स्मिता बंसल कहती हैं, ‘‘बगदाद के लोगों की सुरक्षा के लिये बुरे जिनी को ढूंढने में अम्मी पूरी जी-जान लगा देती है। हालांकि, इन सारी कोशिशों में उसे अपने गोद लिये बेटे जिनू के बारे में बहुत ही चैंका देने वाले सच का पता चलता है कि वह खुद एक जिनी है। जिनू के साथ उसके रिश्तेस किस तरह से बदलते हैं यह देखना दर्शकों के लिये बेहद दिलचस्प होगा।’’

जिनू की भूमिका निभा रहे, राशूल टंडन कहते हैं, ‘‘जिनू इस बात से नाराज है कि अलादीन उसे बचाने के लिये उसके साथ नहीं है, बल्कि मेहर के साथ है। हालांकि, सारी सावधानियां बरतने के बाद भी जिनू का सच आखिरकार अम्मी के सामने आ जाता है। इससे परेशान होकर जिनू को उस स्थिति का सामना करना ही होगा। सारी चीजों के बीच दर्शकों के लिये आगे काफी कुछ है और उनके लिये बेहद मजेदार चीजें होने वाली हैं।’’

 

 

Comments are closed.