विश्व जल दिवस पर जल बचाने का संकल्प लिया

न्यूज़ डेस्क : जल ही जीवन है कि अवधारणा हमें पता है परंतु साफ जल ही जीवन है यह अब वर्तमान  समय की जरूरत है। इसी जरूरत को समझते हुए नगर निगम द्वारा और निगम के जल कार्य मंत्री श्री बलराम वर्मा के प्रयास से प्रतीक सेतु के पास जनता की जरूरतों को पूरी करने के लिए जलशुद्धिकरण  संयंत्र का निर्माण होना तय हुआ  है ।  
 
प्रतीक सेतु के पास बन रहे इस जल शुद्धिकरण सयंत्र का अवलोकन  किया गया व तापस सरस्वती व गुणवंत जोशी जी द्वारा जल के शुध्दिकरण के बारे में जानकारी दी गई और जल बचाने के लिए संकल्प दिलाया गया। संचालन सुधींद्र मोहन शर्मा ने किया आभार मेघा बर्वे ने माना । इस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे उपस्थित जनता ने जल बचाने का संकल्प लिया ।

Comments are closed.