न्यूज़ डेस्क : अमेरिका ने पाकिस्तान को दो टूक में कहा है कि वह आतंक के खिलाफ ठोस सटीक एवं निर्णायक कार्रवाई करें और अब अगर भारत पर कोई और आतंकी हमला हुआ तो फिर इस्लामाबाद के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी l वाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि यह जरूरी है कि पाकिस्तान जैसे- ऐ – मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों पर काबू करने के लिए ठोस एवं निर्णायक कार्रवाई करें , ताकि क्षेत्र में फिर से तनाव नहीं बढे l
Related Posts
इस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा अगर पाकिस्तान की ओर से इन संगठनों के खिलाफ कोई ठोस एवं गंभीर प्रयास नहीं होते हैं तो कोई भी हमला पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है और यह क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ाने का कारण भी बन सकता है l
Comments are closed.