गुजरात : आखिर कर चुनाव आयोग ने संविधान का सम्मान करते हुए कांग्रेस के दोनों बागी विधायकों के मत को रद्द करने का फैसला लिया है l इसके साथ ही अब इसका फैयदा कांग्रेस को होगा और बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका है l मंगलवार को गुजरात मे हुए राज्यसभा के चुनाव का ड्रामा देर रात तक चलता रहा l यह चुनाव पूरे देश का धयान अपनी तरफ खीचा है l चुनाव गुजरात मे था और उसका असर दिल्ली मे जयादा था l चुनाव मे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार द्वारा अपना बैलेंट अमित शाह को दिखाने के बाद उत्पन हुआ l यह दोनों विधायक कांग्रेस छोड़ कर बगावत किये थे l
इनके वोट को राद करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के नेता आज शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक 3-3 बार चुनाव आयोग जा कर अपना पक्ष रख चुके थे l कांग्रस ने चुनाव आयोग को हरियाणा मे हुए ऐसी हरकत को याद दिलाया जहा ऐसी हरकत के बाद चुनाव आयोग ने उनका वोट रद्द कर दिया था जब वो चुनाव के दौरान अपना वोट दिखा रहे थे l
रात को आशा है की चुनाव की गिनती शुरु होगी l मतगणना स्थल पर बीजेपी के अमित शाह पहुच चुके है l यह दोनों नेता राघव पटेल और भोला भाई है l दोनों पार्टी इस दोनों वोटों के पीछे इसलिए पड़ी है की अगर यह वोट कैंसिल होता है इसका फ़ायदा कांग्रेस को होगी और यह वोट मान्य होता है तो फ़ायदा बीजेपी को होगी l इस दो वोटों के फ़ायदा की लड़ाई थी क्योकि यहाँ एक-एक वोट महत्वपूर्ण था l
Comments are closed.