न्यूज़ डेस्क : गैलेक्सी ए 10 में इन्फीनीटी-वी डिस्प्ले, शानदार कैमरा और पावरफुल बैट्री जैसे कई खास फीचर
सैमसंग इंडिया के सबसे किफ़ायती गैलेक्सी ए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 10 की आज से पूरे देष में रिटेल और आॅनलाइन बिक्री शुरू होगी। केवल 8490 रु. में इसे पेश करने की घोषणा सैमसंग ने पिछले महीने की थी। गैलेक्सी ए 10 आकर्षक लाल, नीले और काले रंगों में उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी ए 10 खास तौर से युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है। शक्तिषाली बैट्री, शानदार कैमरा और मनमोहक डिस्प्ले – इन सब के साथ बहुत आकर्षक कीमत पर उपलब्ध यह स्मार्टफोन ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देगा।
गैलेक्सी ए 10 को बुनियादी स्तर से भारत के जेन जैड ग्राहकांे के लिए बनाया गया है। इसका 6ण्2 इंच भ्क़् इन्फीनीटी-वी डिस्प्ले देखने का लाज़वाब अनुभव देता है। स्मार्टफोन के पीछे 13 एमपी का कैमरा जिसका एपर्चर एफ 1.9 है और सामने 5 एमपी का कैमरा फेस रिकग्नीशन के साथ है। इसमें 3ए400उ।ी की शक्तिशाली बैट्री है।
कम्पनी के अंदरूनी डाटा के अनुसार ग्राहक सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रति सप्ताह औसत 158 मिनट और मोबाइल गेमिंग पर 206 मिनट समय देते हैं। गैलेक्सी ए 10 स्मार्टफोन से सक्रियता से जुड़ने रहने वाले ऐसे युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा।सैमसंग गैलेक्सी ए 10 स्मार्टफोन सभी रिटेल स्टोर के साथ-साथ आमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ैंउेनदहण्बवउध्पद पर उपलब्ध होंगे।
Comments are closed.