परिणीति को अपने ‘इम्पोर्टेड जीजा’ से मिले उपहार

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा सहित इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी के कलाकार इस वीकेंड पर दि कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर आएंगे। दोनों ही कलाकार बेहद खुश थे और उनकी उपस्थिति प्रफुल्लित करने वाली थी। कपिल की टीम के साथ मिलकर उन्होंने ऐसा एपिसोड बनाया जो दर्शकों को भरपूर हंसाने का वादा करता है। 

 

पिछले साल परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की और कपिल ने मजाक-मजाक में निक जोनास को परिणीति के ‘इम्पोर्टेड जीजा’ के रूप में पुकारा। दुल्हन की बहन को जूता-छिपाई रस्म से पैसे मिलना आम बात है, जो पूरे विवाह समारोह की सबसे मजेदार रस्मों में से एक होता है। चूंकि, परिणीति का इम्पोर्टेड जीजा है इस वजह से कपिल ने जिज्ञासावश उनसे पूछ लिया कि उन्हें निक जोनास से जूता-छिपाई रस्म में कितना पैसा मिला। परिणीति ने जवाब दिया कि  “निक बहुत अच्छे जीजू हैं और उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे और अन्य चचेरे भाई-बहनों को ढेर सारे उपहार दिए। जूता-छिपाई के लिए हमें निक से भारतीय रुपये, डॉलर और कुछ हीरे शगुन के तौर पर मिले।”

 

 

 

Comments are closed.