मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से फिर बचा ले गया चीन

एजेंसी :   जैश ए मोहम्मद सरगना को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की चौथी कोशिश भी चीन के कारण असफल हो गए । चीन ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया , जिसके कारण चौथी यह प्रस्ताव निरस्त हो गया । सूत्रों के मुताबिक चीन इस बात पर अड़ा है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद मसूद अजहर का आपस में कोई संबंध नहीं है ।

 

चीन की दलील है कि अजहर के खिलाफ पहले भी सबूत मौजूद नहीं थे और अब भी नही है । जानकारी के मुताबिक चीन, पाकिस्तान को बचाने के प्रयास में अपनी आंखों बंद कर मसूद का भी समर्थन करता है । क्योंकि चीन का सबसे अधिक पैसा पाकिस्तान में लगा हुआ है और वह नहीं चाहता कि मसूद अजहर के कारण पाकिस्तान को पूरे देश काली सूची में डाल दें ।जिससे उसका पूरा निवेश विफल हो जाए ।

Comments are closed.