भाजपा के 40 सांसदों के टिकट कटने के संकेत सर्वे में हार की संभावना

न्यूज़ डेस्क : भाजपा के 40 सांसदों के टिकट कटने के संकेत सर्वे में हार की संभावना l भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है और इस बार पार्टी बड़ी संख्या में मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है l पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि लगभग 40% सीटें नए चेहरों को मिलने की संभावना है l

 

फैसला अगले दो-तीन दिनों में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा l पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं जिसके लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा l  पार्टी इस बार पिछले तीन राज्यों में हार को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है l वैसे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता एक सर्वे में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 50% से बढ़कर 62% हो गई है तो भाजपा इसे अवसर मानते हुए इसे बनाना चाहती है l

 

वहीं निजी एजेंसियों से मौजूदा सांसद के प्रदर्शन संभावित उम्मीदवारों के बारे में तीन से चार सर्वेक्षण कराए गए , लगभग आधे सांसदों की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं बताई जा रही है इसको देखते हुए भा जा पा कोई बड़ा फैसला लेगी l पार्टी ने संगठन संघ और निजी सर्वजन सीईओ के जरिए सभी 272 सांसदों के प्रदर्शन का आकलन कर  हर सीट पर वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री और राज्य संगठन मंत्री की राय ली गई है l 

Comments are closed.