एचडीएफसी बैंक को भारत की ‘सर्वश्रेष्ठ प्रबंधित कंपनी’ चुना गया

  • एनवायरनमेंटल एवं सोशल  गवर्नेंस (ईएसजी) में दूसरे स्थान पर।
  • अग्रणी ग्लोबल फाईनेंस मैग्ज़ीन द्वारा आयोजित चुनाव में निवेशकों  एवं विश्लेषकों  ने मतदान किया।

मुंबई,  मार्च, 2019 : अग्रणी ग्लोबल फाईनेंशियल  मैग्ज़ीन, फाईनेंस एशिया  द्वारा आयोजित चुनाव में निवेशकों  एवं विश्लेषकों  ने एचडीएफसी बैंक को भारत की  सर्वश्रेष्ठ प्रबंधित कंपनी के रूप में चुना। एचडीएफसी बैंक के बाद इस श्रेणी में टीसीएस एवं हिंदुस्तान यूनिलिवर का स्थान आया।

बैंक ‘बेस्ट ग्रोथ स्ट्रेट्जी’ में पहले स्थान पर आया। टाईटन एवं बजाज फाईनेंस सर्वोच्च 3 में आने वाले अन्य कॉर्पोरेट थे। एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आदित्य पुरी को इसी सर्वे में भारत के  सर्वश्रेष्ठ  सीईओ के रूप में चुना गया। बैंक को एनवायरनमेंटल एवं सोशल गवर्नेंस (ईएसजी) में टीसीएस के बाद दूसरा स्थान, तथा निवेषकों से संबंधों में टीसीएस एवं इन्फोसिस के बाद तीसरा स्थान मिला। 

फाईनेंस एशिया  सर्वे 2019 का विवरण :

श्रेणी                                  स्थान

बेस्ट मैनेज्ड कंपनी   एचडीएफसी बैंक पहले स्थान पर

बेस्ट ग्रोथ स्ट्रेट्जी     एचडीएफसी बैंक पहले स्थान पर

बेस्ट सीईओ          श्री आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक पहले स्थान पर

बेस्ट ईएसजी        एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर

बेस्ट आईआर        एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर

सर्वे के 19 वें साल में पूरी दुनिया से 240 पोर्टफोलियो मैनेजर्स एवं विश्लेषकों  ने हिस्सा लिया। मैग्ज़ीन में निवेशकों से एशिया  में  सर्वश्रेष्ठ   मैनेज़्ड सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में पूछा गया। इसके अलावा मैग्ज़ीन द्वारा वेबसाईट पर बताए गए डिवीडेंड पेमेंट्स पर  सर्वश्रेष्ठ   नीतियों एवं सर्वश्रेष्ठ  सीनियर एक्ज़िक्यूटिव्स के बारे में भी पूछा गया। सर्वे जनवरी, 2019 से 5 हफ्तों के लिए खुला रहा। 

Comments are closed.