मोदी शाह की सोच अलग, कांग्रेस का अस्तित्व संकट में : रमेश

कोच्चि : एक साक्षात्कार मे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा की कांग्रस आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और उस पर अप्रासंगिक होने का खतरा बढ़ता जा रहा है l उन्होने कहा की पार्टी को बीजेपी के खतरे से निपटने के लिए सामूहिक फैसला करना होगा l

उन्होने कहा की मोदी और शाह के खिलाफ कांग्रेस का सामान्य दृष्टीकोण अब काम नहीं आयेगा पार्टी को प्रासंगिक बने रहने के लिए उसमे लचीलापन लाना होगा l इस समय कांग्रेस अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है और वो बहुत गहरे संकट मे है l साथ ही उन्होने कहा की गुजरात मामले मे जो हुआ वो सही था क्योकि बीजेपी विधायकों का खरीद फरोख्त कर रही थी अतः उन को कर्नाटक भेजा गया और बीजेपी भी ऐसा पहले कर चुकी है l 

जयराम रमेश ने मोदी और शाह को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा की हमे यह समझना होगा की हम मोदी और शाह के खिलाफ है l वो अलग तरीके से सोचते है और उनकी कार्यशैली अलग है और अगर हम अपने दृष्टीकोण मे लचीलापन नहीं लाये तो हम गायब हो जाएंगे l साथ ही हमे यह भी समझना होगा की भारत बदल चूका है l पुराने नारे नहीं चलेंगे, पुराने फोर्मुले और मंत्र भी अब नहीं चलेंगे l औत हमारा यह भी सोचना गलत होगा की बीजेपी शासित राज्यों मे सत्ता विरोधी लहर अपने आप काम करेगी l  

 

 

 

 

 

Comments are closed.