बोरूज ने इण्डियाप्लास्ट 2019 में अपनी भावी विकास योजनाओं पर डाली रोशनी

नई दिल्ली, भारत, मार्च 2019ः एक अग्रणी पेट्रोकैमिकल कंपनी बोरूज ने इण्डियाप्लास्ट 2019 के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, पैकेजिंग एवं कृषि अनुप्रयोगों के लिए अपने विभेदित समाधानों का प्रदर्शन किया। 
बोरूज के पोेर्टफोलियो में ग्रीनहाउस एवं सिचांई प्रणाली, उपभोक्ता एवं ओद्यौगिक पैकेजिंग, पावर ग्रिड एवं पाइपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के लिए पाॅलीएथीलीन एवं पाॅलीप्राॅपीलिन सामग्री का व्यापक कलेक्शन शामिल हैं इसमें पैकेजिंग के प्रत्यास्थ अनुप्रयोगों के लिए कंपनी का आधुनिक पाॅलिमर एंटियोन्न् भी शामिल है।

विकास की 20 सालों की यात्रा
बोरूज अपने कारोबार की 20 सालों की सफल यात्रा पूरी कर चुकी है तथा रूवैस, आबू धाबी में दुनिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड पाॅलीओलेफिन्स काॅम्पलेक्स का संचालन करती है। 48000 टन नेमप्लेट्स की सालाना क्षमता के साथ बोरूज की पांचवीं पाॅलीप्रोपाइलीन युनिट पीपी 5 2021 से शुरू होने की उम्मीद है जिसके साथ इसकी कुल सालाना पाॅलीओलेफिन्स उत्पादन क्षमता 5 मिलियन टन के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा बोरूज को हाल ही में रूवैस, यएई में पेट्रोकेमिकल काॅम्पलेक्स विस्तार की चैथी प्राव्वस्था का अनुबंध सौंपा गया है, जिसमें 1.8 मिलियन टन एथीलीन आउटपुट के सााि दुनिया का सबसे बड़ा मिश्रित-फीड क्रेकर शामिल है। तीन अनुबंध- फ्रंट एंड इंजीनियरिंग एण्ड डिज़ाइन;थ्म्म्क्द्ध, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट काॅन्ट्रेक्ट;च्डब्द्ध तथा मिक्स्ड-फीड क्रेकर काॅम्प्लेक्स के लाइसेंस के लिए हैं। 

 

मिक्स्ड-फीड क्रेकर बोरूज काॅम्प्लेक्स में चैथा क्रेकर होगा और इसमें एथेन, ब्यूटेन, नेफ्था का इस्तेमाल करते हुए ओलेफिन्स एवं एरोमेटिक्स बनाने की क्षमता होगी। यह कई पेट्रोकैमिकल्स बिल्डिंग ब्लाॅक्स के उत्पादन को सक्षम बनाएगा और बोरूज की विकास की महत्वाकांक्षओं को पूरा करने तथा दीर्घकालिक आपूर्ति बढ़ाने में योगदान देगा। 
भारत के लिए विकासटारमो रोडसेप, दक्षिणी एशिया के लिए बोरूज के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट ने कहा, ‘‘इण्डिया प्लास्ट उद्योग जगत के लिए उभरता प्लेटफाॅर्म है जो भारतीय उपमहाद्वीप में हमारे उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा उपभोक्ताओं के साथ संबंध बनाने में मददगार साबित होगा। हमें उम्मीद है कि उपभोक्ताओं और साझेदारों के साथ मिलकर काम करते हुए हम इस क्षेत्र की चुनौतियों को समझ सकेंगे और इनके लिए अनुकूल समाधान प्रस्तुत कर सकेंगे। अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं के साथ बोरूज भारत एवं अन्य मुख्य बाज़ारों में पाॅलियोफिन्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा’’ 

 

 

 

 

 

Comments are closed.