काश्मीर : जम्मू-कश्मीर के मछिल सेक्टर मे घुसपैठ की कोशिस कर रहे पांच आतंकवादियो को सुरक्षा बलों ने मर गिराया l मरे गए पांचो आतंकी के पास से भरी मात्र मे हथियार बरामद किये गए है l यह सभी आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से माछिल सेक्टर मे घुसने की कोशिस कर रहे थे l इस दौरान उनके इन मंसूबो को सेना ने नाकाम कर दिया और l
कश्मीर मे लगातार हो रही आतंकी हिंसा और सेना की मुस्तैदी का नतीजा है की आतंकी अपने मंसूबो मे सफल नहीं हो पा रहे है l दो दिन पहले भी सेना के साथ मुठभेड़ मे 3 लश्कर के आतंकी मारे गये l घाटी मे सेना आजकल ऑपरेशन आल आउट चला रही है l जिस किआ तहत घाटी के आतंकियो की लिस्ट बनाई गई है जिस के आधार पर सेना अपना अभियान चला रही है कुल 258 आतंकियो के लिस्ट मे से सेना ने अभी तक 120 आतंकियो को मर गिराया है l
Comments are closed.