इंदौर। समाज के कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक सरोकारों में सक्रिय कर्नाटक प्रदेश का अग्रणी संगठन राजस्थान संघ कर्नाटक शीघ्र ही इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, कोयंबटूर व जोधपुर की शाखाओं का विस्तार करेगा। यह जानकारी संघ के फाउंडर चेयरमैन श्री रमेश मेहता ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि संघ बीते 19 वर्षों से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित अनेक शहरों और गांवों में अपनी विविध गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
Related Posts
इस में मुख्य रूप से मोक्षवाहिनी सेवा एवं नीति वस्त्र भंडार के माध्यम से लोगों के अनचाहे वस्त्र एकत्रण कर उन्हें नए सिरे से पैकिंग रिसाइक्लिंग कर जरूरतमंदों को प्रदान किए जा रहे हैं। श्री मेहता ने बताया कि संघ द्वारा हाल ही बेंगलुरु में प्रारंभ की गई मेट्रोमोनियल सेवा जो कि वैश्य समाज (जैन, अग्रवाल व माहेश्वरी) का उत्साह जनक रिस्पांस मिल रहा है। इसी कड़ी में संघ शीघ्र ही इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, कोयंबटूर व जोधपुर में अपनी शाखाएं-कार्यालय स्थापित कर कार्यकारिणी का गठन करेगा। मेहता ने बताया कि संघ की आगामी बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पारित कर इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, कोयंबटूर व जोधपुर के अध्यक्षों की घोषणा भी की जाएगी। संघ के फाउंडर चेयरमैन के मुताबिक इन महानगरों में मैट्रिमोनियल सेवा सहित संघ की विभिन्न अन्य गतिविधियों को भी सुचारू रूप से समयबद्ध क्रम में संचालित किया जाएगा। श्री मेहता ने यह भी बताया कि इसी वर्ष के अंत तक देश के करीब 10 से अधिक शहरों में राजस्थान संघ अपनी शाखाओं का विस्तार कर देगा।
Comments are closed.