AK-47 से भी खतरनाक है अमेठी में बनने वाला एके 203

न्यूज़ डेस्क : पीएम मोदी ने अमेठी में इंडो- रूस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया l जहां AK- 203 का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है l  दरअसल AK-203  दुनिया की सबसे मशहूर असाल्ट राइफल एके-47 का अपडेट वर्जन है l

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने वाले पीएम मोदी ने यहां अमेठी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया l  उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री सीतारमन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का एक पत्र भी पड़ा l ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस हथियार का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है l इसकी खास बात यह है कि यह देश में तो सप्लाई होगा ही साथ ही साथ इसका विदेशों में भी सप्लाई किया जाएगा l इंडो-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्ट्री और उसके प्रतिष्ठान का ज्वाइंट वेंचर है l

 

कोरबा आयुध फैक्ट्री में यह नवीनतम राइफल  बनाई जाएंगी l कहा जा रहा है कि यह राइफल बहुत ही जल्द सेना को उपलब्ध कराए जाएंगे l  अपनी एक्यूरेसी के लिए मशहूर यह AK- 203 काउंटर टेबल राइफल है इसे सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है l इसे दुनिया का सबसे आधुनिक और खतरनाक राइफल भी माना जाता है l

Comments are closed.