एनडीए की रैली लालू यादव ने कहा इतनी भीड़ तो हम पान की दुकान पर जुटा लेते हैं

न्यूज़ डेस्क : रविवार को जदयू ने रैली से पहले राजद पर पोस्टरों के जरिए हमला बोला था l  संकल्प रैली के पहले जनता दल यूनाइटेड ने एक पोस्टर के जरिए “कानून का राज” और “कैदी राज” चुनने की बात पूछी l जाहिर है कैदी राज मतलब लालू यादव को निशाना बनाया गया है l

 

वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इस रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि जितनी भीड़ इस संकल्प रैली में जुटी थी, जिसमें पीएम मोदी, नीतीश कुमा और राम विलास पासवान यह सब एक मंच पर थे, इस पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर  गांधी मैदान में जितने जुटाई है उतनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं इकट्ठा हो जाती है l

 

 बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में रांची जेल में सजा काट रहे है ने आगे ट्वीट कर कहा -बिहार के महान न्याय प्रिय धरा ने औकात दिखा दिया योजना फेल होने के बाद में आदमी कुछ भी झूठ बोल सकता है , जुमले फेंक सकता है l बिहार में संभावित हार की घबराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी में भी स्पीच टेलीप्रॉन्पटर में देखकर बोलना पड़ रहा है l  इस रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हम इस बार बिहार से आपको 40 में से 40 सीट जीत के देंगे l 

Comments are closed.