न्यूज़ डेस्क : आतंकी मसूद अजहर के पाकिस्तान आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मरने की खबर आई है l पाकिस्तान सरकार और सेना ने भी मसूद अजहर की मौत की खबर पर चुप्पी साध रखी है l हालांकि सूत्रों ने मसूद अजहर के मारे जाने की खबर का खंडन किया है l
सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर जिंदा है, लेकिन उसकी तबीयत नाजुक है और उसका लिवर कैंसर का इलाज चल रहा है l इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मसूद अजहर के बीमार होने का दावा किया था l जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मौत की खबर पाकिस्तान द्वारा फैलाया गया एक भ्रामक खबर भी हो सकता है l क्योंकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है और वह भी पाकिस्तानी सेना की निगरानी में l
वहीं भारतीय जांच एजेंसियां पाकिस्तान में मसूद अजहर की मौत की खबर की जांच में जुट गई है l अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है क्या मसूद अजहर मर गया है या जिंदा है l वही भारतीय अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है कि मसूद अजहर पाकिस्तानी सेना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है l पाकिस्तान के प्रांत बहावलपुर के रहने वाले मसूद अजहर ने 2000 में संगठन बनाया था l
Comments are closed.