कंगना फिर भड़की ऋतिक पर बोली 5 साल मेरे साथ काम करने के बाद कहता है…

न्यूज़ डेस्क : कंगना रनौत हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थी l वहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और अपने लाइफ पर खुलकर बात की l कंगना ने कहा की मैंने सुना है कि करण जोहार और रितिक रोशन ने कही मेरा जिक्र कहीं किया है l उन्होंने कहा कि वह दोनों कही नहीं पहुंच सकते जहां में पहुंची हूं l

 

वह आगे कहती है करण जोहर ने आइफा के मंच से मेरा मजाक उड़ाया l उसने मुझे जॉब्लेस कहा उसने कहा कि मुझे काम चाहिए l इस पर कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि उनको चवनप्राश खाना चाहिए l वहीं कंगना ने ऋतिक को लेकर कहा किसी शख्स के साथ में दो फिल्म मे साथ काम किया , एक फिल्म में 2 साल लगे थे और दूसरे फिल्म को बनने में 3 साल लगे थे l  जो दोनों फिल्मों मे साथ में 5 साल काम कीया हो वह बोल रहा हो कि मैं उसको नहीं जानता l  फिर उस इंसान को क्या कह सकते हैं l क्योंकि कुछ समय पहले यह खबर उड़ी थी कि कंगना औरऋतिक  आपस में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और ऋत्विक के तलाक की वजह कंगना ही है l

 

कंगना कहती है कि अगर आप मेरे लिए ऐसी परिस्थितियां बनाएंगे जहां मेरे लिए करो या मरो की स्थिति हो तो मैं खुद को बचाने के लिए अपना बेस्ट करूंगी l कंगना ने कहा कि मैं अपने बलबूते सफलता पाई है l मैंने अपने रूल बनाया है l इस पूरे वाक्य में कंगना ने जो सबसे महत्वपूर्ण बात बोली वह यह की वह किसी के साथ रिलेशन में है परंतु कंगना ने उसका नाम नहीं बताया l

Comments are closed.