चुनाव आयोग ने 5 मार्च तक सभी को दी ब्योरा उपलब्ध कराने की मुहल्लत

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां परखने लखनऊ आए भारत निर्वाचन आयोग ने कल सभी अफसरों को 5 मार्च तक सभी काम निपटाने की समय सीमा दी है । आयोग ने कहा कि 5 मार्च तक मतदान केंद्र एवं मतदाता सूची का काम पूरा कर आयोग को ब्योरा उपलब्ध कराएं । चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ वह शांतिपूर्ण होना चाहिए ।
चुनाव आयोग ने सभी एसपी, डीआईजी, एसएसपी, जिलाधिकारी , आईजी ,  मंडल आयुक्त के साथ अपनी मीटिंग में कहा कि चुनाव  पारदर्शी और बिना अपराध के होने चाहिए  । आयोग ने कहा कि दिव्यांग,  महिला  मतदान से वंचित नहीं होना चाहिए । इसका ब्यौरा अलग से देने की प्रक्रिया की जाए साथ ही चुनाव बूथ के पास सेेदेे की सुविधा होनी चाहिए धूप से बचने के लिए ।शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए मतदान केंद्र में बिजली हो तत्काल इसकी व्यवस्था की जाए ।
चुनाव आयोग ने कहा कि जो भी मतदान केंद्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हैं वह विशेष चौकसी बरती जाए । चुनाव आयोग ने कहा कि जीपीएस लगी हुई गाड़ियों से ही evm  मशीनें भेजी जाय ।  साथ ही  चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग का हेल्पलाइन नंबर 1950 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ।  यह    टोल फ्री    नंबर है इस पर किसी प्रकार की समस्या होने पर कोई भी सीधा संपर्क कर सकता है ।

Comments are closed.